Home मुख्य परीक्षा देने आये पॉलिटेक्निक छात्रों की स्थानीय छात्रों से भिड़ंत मे एक गम्भीर,कर्पूरी चौक जाम।
December 26, 2019

परीक्षा देने आये पॉलिटेक्निक छात्रों की स्थानीय छात्रों से भिड़ंत मे एक गम्भीर,कर्पूरी चौक जाम।

दरभंगा: गुरुवार को परीक्षा सेन्टर को लेकर एक बार फिर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर रणक्षेत्र गया। कॉलेज के छात्र और सीतामढ़ी जिले के छात्रों के बीच मारपीट की घटना घटी। जिसमें सीतामढ़ी जिले का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल छात्र को ईलाज केलिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर सीतामढ़ी के छात्र देर शाम कर्पूरी चौक को घेरकर प्रदर्शन कर रहें हैं, जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। प्रदर्शनकारी छात्र जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहें हैं और अपनी सुरक्षा की बात कर रहें हैं। इधर मारपीट में सीतामढ़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र मनीष कुमार बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र मनीष कुमार की हालत चिंताजनक बताई जाती है। वहीं चार अन्य छात्र भी मामूली रूप से घायल हो गए हैं। इस संबंध में छात्रों का कहना है कि यह लोग सेंटर बदलने की मांग कर रहे थे। तभी दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए और मारपीट करने लगे। छात्रों का आरोप यह भी है प्रत्येक वर्ष यहां परीक्षा देने जो भी छात्र आते हैं उनके साथ दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र मारपीट सहित छात्राओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं।
समाचार सम्प्रेषण तक छात्रों के द्वारा सड़क जाम कर रखा गया है। छात्र अपनी सुरक्षा की मांग और जिलाधिकारी के आने के बाद ही सड़क जाम को हटाएंगे। छात्रों का आरोप है कि वहां पर उपस्थित पुलिस के डंडे से छात्रों को पिटाई की गई है।

Share

Check Also

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों की रखी आधारशिला।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्ष…