Home Featured नियति बन गया है एमएल एकेडमी के सामने वीआईपी रोड पर जलजमाव का होना
July 2, 2021

नियति बन गया है एमएल एकेडमी के सामने वीआईपी रोड पर जलजमाव का होना

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: लागातर हो रही बारिश के कारण दरभंगा के अधिकतर सड़को पर जलजमाव की स्थिति बनने लगी है। हर साल मानसून से पहले नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा यह दावा जोर शोर से किया जाता है कि शहरवासियों को अबकी बार जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। साल भर यहां के जनप्रतिनिधि शहर को जलजमाव से मुक्त करने को लेकर नए-नए दावे करते रहते हैं। लेकिन जलजमाव की समस्या है कि जाने का नाम ही नहीं लेती। हर बार बरसात के समय शहरवासियों को जलजमाव का सामना करना पड़ता ही है। जलजमाव का आलम यह है कि दरभंगा में वीआईपी रोड कहे जाने वाले सड़को पर भी जलजमाव देखने को मिल ही जाता है। अगर वीआईपी रोड का यह हाल होता है तो शहर के बाकी सड़को का क्या हाल होता होगा, यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी वीआईपी रोड में ही पड़ने वाले एम.एल. एकेडमी के सामने के सड़क पर इन दिनों काफी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस दौरान पैदल लोगों की तो बात ही छोड़िए, वाहनों से भी गुजरने वालों का हाल बुरा हो जाता है। वीआईपी रोड से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि इस सड़क पर जलजमाव होना अब आम हो गया है। ना तो नगर निगम इसका कोई समाधान करता है और ना ही सरकार व प्रशासन। ऐसे में लोगों को इस समस्या से कब तक निजात मिल सकेगा, देखने वाली बात होगी।

Share

Check Also

कला कुंभ का चैंपियन बना पीजी एथलेटिक्स विभाग

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, द…