Home Featured सात निश्चय के तहत डॉ. यदुवीर सिन्हा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में सेमिनार का किया गया आयोजन।
November 17, 2022

सात निश्चय के तहत डॉ. यदुवीर सिन्हा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में सेमिनार का किया गया आयोजन।

दरभंगा: गुरुवार को जिलाधिकारी के निदेशानुसार डॉ. यदुवीर सिन्हा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल, दरभंगा में बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अन्तर्गत बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार की अभूतपूर्व योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का प्रचार-प्रसार जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा के पदाधिकारी द्वारा किया गया।

सहायक प्रबंधक (योजना)  बह्म प्रकाश द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार युवाओं के लिए शिक्षा ऋण के रूप अधिकतम 04 लाख रुपये उपलब्ध करा रही है। युवा उच्चतर शिक्षा के लिए बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से ले सकते हैं। साथ ही बिहार सरकार युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 03 माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी करा रही है।

Advertisement

सहायक प्रबंधक (योजना) द्वारा बताया गया कि जो युवा इन्टर पास करने के बाद किसी भी कारणवश अपनी पढाई छोड चुकें हैं तथा जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष हो उन्हे सरकार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत प्रत्येक माह 1000 रूपये अधिकतम 24 माह तक उपलब्ध करा रही है।

कार्यशाला में उपस्थित डॉ. यदुवीर सिन्हा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल, दरभंगा के प्राचार्य भरत कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा आर्थिक समस्या से जुझ रहे विद्यार्थियों को बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से शिक्षा ऋण उपलब्ध करायी जा रही है, जिसे वैसे प्रत्येक युवाओं को प्राप्त करना चाहिए।

कार्यशाला में डॉ. अमित कुमार अकेला, डॉ. प्रदीप कुमार झा (सहायक प्रोफेसर) सहित बिरेन्द्र कुमार तथा रविनाथ (एसडब्ल्युओ) जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र उपस्थित थे।

Share

Check Also

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों की रखी आधारशिला।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्ष…