चोरी की चार बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता।
दरभंगा: दरभंगा पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान का बड़ा असर सामने आया है। शहर के कोतवाली ओपी के पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जब एक स्प्लेंडर बाइक चालक से गाड़ी के कागजात मांगे तो उसके पास उपलब्ध नहीं था। इसके बाद जब मोबाइल ऐप से गाड़ी नम्बर के आधार पर इसे चेक किया गया तो इसका मॉडल अलग था। वह नम्बर पैशन प्रो बाइक था। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया तथा बाइक चालक को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए बाइक चालक से जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो बाइक चोरी के एक गिरोह का उद्भेदन हुआ तथा तीन और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा ने बताया कि शहर के कोतवाली ओपी की पुलिस शास्त्री चौक पर गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान स्पलेन्डर मोटरसाइकिल BR07AT-6895पर सवार चालक से कागजात की मांग की गई। चालक द्वारा कागज नहीं देने पर इस नंबर की जांच मोबाईल ऐप से की गई। मोबाईल ऐप पर यह गाड़ी पेंशन प्रो था। पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त करते हुये चालक को हिरासत में लेकर ओपी आई।
इसके बाद हिरासत में लिए गए चालक लहेरियासराय थाना के करमगंज निवासी मो शालिव के पुत्र साकिब से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके और भी सहयोगी है। इसमें उसने मोहल्ले के ही स्व. जफर आलम के पुत्र नूर आलम, चकजोड़ा के मो. अनवर के पुत्र शाहीद अनवर और मो. मौसिम खान के पुत्र मो. तनवीर अहमद उर्फ झूलन का नाम बताया।
शाकिब के बताये नामों पर ओपी अध्यक्ष नेपाली ने छापेमारी की तो मो मो नूर के यहां से मोडीफाई मोटरसाइकिल एक पेंशन प्रो और मो शाहिद के यहां छापेमारी की तो दो मोटरसाइकिल मोडिफाई पुलिस ने बरामद किया। मो शाकिब, मो0 नूर एवं शाहिद अनवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं एक आरोपी फरार हो गया। गिरफ्तार एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध पुलिस इतिहास खंगाल रही हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी (207/23)दर्ज कर ली हैं। आगे की कारवाई पुलिस कर रही है।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…