लूट की दो घटनाओं का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर चार को किया गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: पुलिस घटना होने के बाद केवल लकीर पिटती नजर नहीं आती, बल्कि कभी कभी तत्परता का ऐसा भी उदाहरण प्रस्तुत करती है जो पुलिस को प्रशंसा का पात्र बना देता है। ऐसी ही एक तत्परता का उदाहरण दरभंगा पुलिस का गुरुवार को सामने आया है। जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र में लूट पाट की घटना को अंजाम देने के मामले पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी अपराधी समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर के कोयलकुंड के रहने वाले हैं। इनके पास से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और चार मोबाइ जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बलवंत कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह तथा सुजीत कुमार सिंह उर्फ गोलू शामिल हैं।
इस संबंध में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी सागर कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधकर्मियों द्वारा हायाघाट थानाक्षेत्र के पश्चिमी विलासपुर के कटानी के पास 29 अगस्त की रात्रि करीब 11:30 पिकअप से जाने के क्रम में ओलियाबाद निवासी शिव कुमार को रोककर उनसे मोबाइल तथा 1100 रुपया लूट लिया गया था। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत हायाघाट थाना को दी। साथ ही इनके द्वारा बताया गया इनसे कुछ देर पहले उक्त विलासपुर के मो0 शहादत के साथ भी इनलोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
सूचना मिलते ही हायाघाट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने तत्परता से इन अपराधियों का पता लगाना शुरू किया। इस बीच इन सबके हायाघाट अवस्थित एक होटल में खाना खाने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इस सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास लूटा गया मोबाइल एवं नगद भी बरामद हुआ है।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…