दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर बस एवं ट्रक की टक्कर में कई यात्री घायल।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर सिमरी मिथिला चौक के पास गुरुवार को बस एवं ट्रक की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए। हालांकि सभी मामूली रूप से ही घायल हुए हैं। उन यात्रियों का स्थानीय स्तर पर ही उपचार किया गया।
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर की ओर से बस तेज रफ्तार से दरभंगा की ओर आ रही थी। सिमरी मिथिला चौक के पास पीछे से बेलगाम आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही ट्रक का केबिन पिचक गया एवं बस भी क्षतिग्रस्त हो गयी। इस घटना में बस पर सवार कई लोग चोटिल हो गए जबकि ट्रक का चालक ट्रक में ही फंस गया। टक्कर से हुई तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। लोगों ने घायलों की मदद करनी शुरू कर दी।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने से वहां करीब आधे घंटे के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गयी। इससे दरभंगा जाने वाली लेन पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। उस दौरान कई वाहनों को पीछे मोड़कर दूसरी लेन से गंतव्य की ओर जाना पड़ा। मौके पर जुटे लोगों ने ट्रक में फंसे चालक को जैसे-तैसे बाहर निकला। लोगों ने ट्रक चालक के अलावा बस में सवार चोटिल हुए यात्रियों को उपचार में मदद की।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…