Home Featured पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत।
September 1, 2023

पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत।

दरभंगा: पतोर ओपी क्षेत्र के खैरा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिरुआ गांव निवासी पचास वर्षीय  ज्ञानी सदा के रूप में की गयी है।

Advertisement

बताया जाता है कि वह मजदूरी करने खैरा गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते के किनारे पानी भरे गड्ढे में पैर फिसल जाने के कारण गिरकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने उसकी लाश को गड्ढे से निकाला। प्रभारी ओपी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। मृतक की पत्नी रीता देवी दहाड़ मारकर रोते हुए बोल रही थी कि अब मेरे चार पुत्र व दो पुत्रियों का भरण-पोषण कैसे होगा। किसी की शादी भी नहीं हुई है। बलिगांव मुखिया राजीव मंडल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…