Home Featured परीक्षा के दौरान हुए छात्र अमित कुमार के मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग।
September 1, 2023

परीक्षा के दौरान हुए छात्र अमित कुमार के मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग।

दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई की ओर से गुरूवार को संत कबीर महाविद्यालय में परीक्षा देने के दौरान मृत्यु हो गए छात्र अमित कुमार के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा कि छात्र अमित कुमार की मृत्यु हम सबों के लिए पीड़ादायक है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि अमित कुमार के मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए अविलंब दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

Advertisement

विश्वविद्यालय स्तर से भी मृतक छात्र के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रो. अजय कुमार पंडित परीक्षा नियंत्रक समेत विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर श्रद्धांजलि सभा में नगर मंत्री अमित शुक्ल, सह मंत्री विकास कुमार झा, अमित कुमार गप्पू, प्रकाश कुमार, रहिका कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौरव , पुनीत कुमार, रानी कुमारी, कन्हैया कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

देर रात हुई सड़क में दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर। 

दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात…