समस्तीपुर के छात्र की परीक्षा के दौरान मौत होने के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: रक्षाबंधन के दिन परीक्षा का आयोजन करने और समस्तीपुर के छात्र अमित कुमार की परीक्षा के दौरान मौत होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा कुलपति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
मौके पर प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा कि बिहार के किसी भी कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। रक्षाबंधन जैसे त्योहार के अवसर पर भी परीक्षा आयोजित करना घोर आश्चर्य का विषय है।
विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दीपक कुमार ने बताया कि प्रदर्शन के बाद विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित से मिला और परीक्षा के दौरान जिस छात्र अमित कुमार की मौत हुई, उसके परिवार के एक सदस्य को विवि में नौकरी व मुआवजा देने की मांग की। साथ ही किसी योग्य व्यक्ति को परीक्षा नियंत्रक बनाने तथा परीक्षा केंद्र निर्धारित करने से पूर्व उसका निरीक्षण करने की मांग रखी।
मौके पर विभाग सह संयोजक राहुल सिंह, नगर मंत्री अमित शुक्ल, शोध प्रमुख वागीश झा, नगर सह मंत्री रवि यादव, विकाश झा, वैष्णवी कुमारी, नीली कुमारी, नगर कार्यकारणी सदस्य तन्नू कुमारी, अर्चना कुमारी, आदित्य कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…