Home Featured पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
September 4, 2023

पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० नवीन कुमार निश्चय के विरुद्ध उक्त करवाई उनकी की पत्नी डॉक्टर अनिता कुमारी द्वारा महिला थाना में दर्ज करवाए गए प्राथमिकी के आलोक में की गई है।

Advertisement

थाना में दिए गए आवेदन में डॉक्टर अनिता ने कहा है कि उनके पति डॉक्टर नवीन कुमार निश्चय जो घनश्यामपुर प्रखंड में कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है। उनके द्वारा शादी के कुछ दिन बाद से ही मारपीट और यातना दिया जाने लगा।

आवेदन में प्रोफेसर अनिता ने बताया है कि वे पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र के भिसैनी गांव की स्व० विनय कुमार की पुत्री है। वहीं डाक्टर नवीन कुमार निश्चय सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के रहने वाले रामबाबू राय के पुत्र हैं।

प्रो० अनिता ने कहा है कि पढ़ाई के दौरान उन दोनों की जान पहचान हुई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और वर्ष 2007 में हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली। गर्भवती रहने के दौरान भी पति के द्वारा पत्नी को बुरी तरह मारपीट किया जाता था ताकि गर्भपात हो जाए। शादी के कुछ दिन बाद महिला दो जुड़वा पुत्री को जन्म दी। जन्म के बाद से और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे। मारपीट के दौरान जाति सूचक गली भी दिया करते थे।

Advertisement

महिला ने बताया कि पति के द्वारा दहेज में गाड़ी सहित पटना में फ्लैट की मांग करने लगे।

इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की पूरी तरह जांच पड़ताल करने के बाद रविवार को प्रोग्राम पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement
Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…