Home Featured विद्यालय में दो शिक्षकों के बीच हुई जमकर मारपीट, पुलिस ने दोनों शिक्षिकों को लिया हिरासत में।
September 4, 2023

विद्यालय में दो शिक्षकों के बीच हुई जमकर मारपीट, पुलिस ने दोनों शिक्षिकों को लिया हिरासत में।

दरभंगा: जिले के भरवाड़ा मध्य विद्यालय में सोमवार को दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट के बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। वर्ग कक्ष से छात्र-छात्राएं चिल्लाते हुए विद्यालय से बाहर भाग निकले। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस में दोनों शिक्षिकों को हिरासत में ले लिया है।

Advertisement

बताया गया है कि स्थानीय नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय भरवाड़ा खराजी टोला में दो शिक्षकों के बीच विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा कि शिक्षक रंजीत कुमार व विक्रम कुमार एक-दूसरे हमला करने लगे। इसमें दोनों शिक्षक जख्मी हो गए। विवाद बढ़ते देख एचएम ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सिंहवाड़ा थाने के गश्ती दल ने स्कूल पंहुचकर दोनों शिक्षकों को हिरासत में लेकर थाना ले गई। शिक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि विक्रम कुमार शिक्षकों पर धौंस जमाते रहते हैं।

Advertisement

वहीं विक्रम कुमार ने बताया कि सोमवार को एमडीएम रिपोर्ट बनाई गई थी जिसमें 279 छात्रों की जगह एचएम ने 379 छात्रों की उपस्थिति बताई थी। इसी का मैंने विरोध किया तो मामला उलझ गया। अभिभावकों ने बताया कि बीईओ का पद रिक्त रहने के कारण इस तरह की समस्या बार-बार कई विद्यालयों में होती रहती है। बीईओ सह डीपीओ रवि कुमार ने बताया कि विद्यालय में हुए विवाद की जांच की जाएगी। दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Advertisement

उधर, इस मामले में एचएम मनोज कुमार निधि ने सिंहवाड़ा पुलिस से शिकायत की है। एचएम ने बताया कि शिक्षक विक्रम कुमार के व्यवहार से सभी शिक्षक परेशान रहते हैं। प्रमोद कुमार को क्लास में जाने के लिए बोले तो विवाद शुरू कर दिया। उनके साथ मिलकर विक्रम कुमार ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्द भी कहे। इधर, शिक्षकों के बीच मारपीट के साथ ही विद्यालय में भगदड़ मचते ही सभी छात्र जैसे-तैसे अपने घर भाग गए। उसके कारण विद्यालय को दोपहर में ही बंद करना पड़ा। एमडीएम के लिए चावल तैयार हो गया था। सब्जी बन ही रही थी कि यह घटना हो गई। छात्रों के भागने के बाद एमडीएम के लिए बना खाना विद्यालय में बेकार हो गया।

Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…