कोर्ट के आदेश पर झूठी गवाही देने को लेकर एफआईआर दर्ज।
दरभंगा: जिले के बहेड़ी थाना में उज्जैना गांव के एक व्यक्ति पर विशेष न्यायाधीश प्रथम उत्पाद अधिनियम, दरभंगा के कोर्ट में झूठी गवाही देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा को इसका आदेश पत्र प्राप्त हुआ था। बताया गया है कि उज्जैना गांव के सतीश लाल देव ने अपने पुत्र विकास कुमार के विरुद्ध बहेड़ी थाने में केस दर्ज कराया था। गत एक अगस्त को कोर्ट में गवाही के दौरान वादी सतीश लाल देव ने अपने हस्ताक्षर की पहचान कर बताया कि मैंने पुलिस को जैसा कहा पुलिस ने वैसा ही लिखा। बाद में उसने अपने बयान से मुकरते हुए कहा कि पुलिस ने मुझसे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया।
कोर्ट के आदेशानुसार थानाध्यक्ष श्री झा ने स्थानीय थाने में सतीश लाल देव के विरुद्ध झूठी गवाही व मिथ्या आरोप से संबंधित कांड दर्ज किया है। अनुसंधानकर्ता एसआई सकलदीप यादव बनाए गए हैं
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…