Home Featured विद्यालय में मारपीट करने वाले शिक्षकों का वेतन बंद करने के साथ किया गया ट्रांसफर।
September 5, 2023

विद्यालय में मारपीट करने वाले शिक्षकों का वेतन बंद करने के साथ किया गया ट्रांसफर।

दरभंगा: भरवाड़ा में मध्य विद्यालय खराजी टोला में चार शिक्षकों के बीच हुई मारपीट के मामले में आरोपी शिक्षकों का वेतन बंद कर उन्हें बगल के पंचायत के विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति किया गया है।

एचएम मनोज कुमार निधि के आवेदन के आलोक में डीपीओ सह प्रभारी बीईओ रवि कुमार ने यह कारवाई की है। आरोपी शिक्षक विक्रम कुमार के अलावा शिक्षक वैभव किशोर व प्रमोद कुमार पांडेय का वेतन स्थगित किया गया है। शिक्षक वैभव किशोर को मध्य विद्यालय राजो, प्रमोद कुमार पांडेय को मध्य विद्यालय पिपरा व विक्रम कुमार को मध्य विद्यालय रसलपुर निस्ता कन्या में प्रतिनियुक्त किया गया है। मारपीट में शामिल होने के आरोप में शिक्षक रंजीत कुमार को जांच के दायरे में रखा गया है।

Advertisement

मालूम हो कि शिक्षक विक्रम कुमार व रंजीत कुमार के बीच गत चार सितंबर को विद्यालय में मारपीट के बाद मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने दोनो शिक्षक को हिरासत में लिया था। डीपीओ सह प्रभारी बीईओ रवि कुमार ने मंगलवार को जारी पत्र में कहा है कि एचएम के आवेदन से प्रतीत होता है कि प्रखंड शिक्षक विक्रम कुमार एवं अन्य दो शिक्षक के द्वारा विद्यालय अभिलेख के साथ छेड़छाड़ की गई। यह सभी हमेशा विद्यालय में गुटबाजी में लिप्त रहते हैं। विद्यालय में शैक्षणिक एवं सांप्रदायिक माहौल बनाए रखने हेतु तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से अन्य विद्यालय में प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रतिनियुक्त किया गया है। आरोपों की जांच होने तक सभी तीनों शिक्षकों का वेतन स्थगित रखा जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…