Home Featured करेंट लगने से बाढ़ नियंत्रण में तैनात जेई की मौत।
September 5, 2023

करेंट लगने से बाढ़ नियंत्रण में तैनात जेई की मौत।

दरभंगा: बाढ़ नियंत्रण दरभंगा प्रमंडल फेज टू में तैनात जेई पंकज भारती की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पंकज मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाने के बरदाहा गांव निवासी विदेश्वर बैठा के पुत्र थे।

उनकी मौत की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन डीएमसीएच इमरजेंसी पहुंचे तो वहां का माहौल गमगीन हो गया। जवान बेटे की मौत से बुजुर्ग मां-बाप की चीत्कार रह-रहकर गूंजती रही। वहीं, पत्नी विभा देवी अपने तीन एवं पांच साल के दो पुत्रों को गोद में लिए रोते-रोते निस्तेज हो गई। मासूम बच्चे कुछ भी समझ नहीं पा रहे थे। वे एकटक लोगों के चेहरे निहार रहे थे।

Advertisement

बताया जाता है कि विभागीय आदेश पर अन्य अधिकारियों के साथ जेई पंकज समस्तीपुर के घोघराहा में वाटरवेज बांध पर लेबलिंग करा रहे थे। इसी दौरान लोहे का बना लेबल ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया और करंट का झटका लगने से स्केल थामे जेई गिरकर बेहोश हो गये। इसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें हनुमाननगर पीएचसी में भर्ती कराया। वहां से रेफर करने पर उन्हें डीएमसीएच इमरजेंसी लाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पंकज अस्थाई रूप से बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 45 स्थित हरिश्चंद्र कॉलोनी में किराए के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। वे दो भाइयों में छोटे थे। पंकज के परिवार में पत्नी विभा, बेटा विवान वैभव (6) और विधित वैभव है। मृतक के पिता बिंदेश्वर बैठा रिटायर्ड शिक्षक हैं। पंकज के बड़े भाई रवि कुमार भारती पटना के विश्वेश्वरैया भवन में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बरहद में किया जायेगा।

Advertisement

इधर, पंकज की मौत की सूचना मिलने पर बाढ़ नियंत्रण दरभंगा प्रमंडल फेज टू के कार्यालय में मौजूद कर्मियों में भी शोक की लहर छा गयी। सभी कर्मी यही कह रहे थे कि इतनी कम उम्र में पंकज का चले जाना आश्चर्यचकित करने वाला है।

Advertisement
Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…