नाव पलट जाने से पांच लोगों की मौत, नाविक समेत छह अन्य लोग तैरकर निकले बाहर।
दरभंगा: जिले के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र में बुधवार की शाम करीब चार बजे नाव पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में एक किशोरी, दो बालिका व तीन महिलाएं शामिल हैं। जबकि नाव पर सवार नाविक समेत छह अन्य लोग तैरकर बाहर निकल गए।
मिली जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के गढ़ैयपुर से एक निजी नाव पर सवार 11 लोग चौर होकर कुशेश्वरस्थान के झझरा हाट जा रहे थे। चौर में कमला व जीवछ नदी का पानी फैला हुआ है। इस बीच तेज आंधी आई और नाव पलट गई।
घटना कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत के झझरा और गढेहपूरा के शाहपुर चौर का बताया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय समाजसेवी त्रिभुवन यादव में बताया कि झझरा में बुधवार को हाट लगता है। इसलिए लोग नाव की सवारी करके हाट जा रहे थी। इसी दौरान यह घटना हुई है। श्री यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर बिरौल एसडीओ, तिलकेश्वर ओपी प्रभारी, अंचलाधिकारी सहित मेडिकल टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…