Home Featured प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत।
September 6, 2023

प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत।

दरभंगा: दरभंगा में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की मौत परिजनों की पिटाई से होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बेहोश होने तक मारा और रात भर कमरे में उसी हालत में बंद करके रखा। सुबह परिजनों को सूचना दी गयी, जिसके बाद ईलाज के लिए उसे ले जाया गया। पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पूरा मामला जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के तुमौल गांव के विजहारा टोला में गत पांच सितंबर की देर रात में सामने आया। मृत युवक बहेड़ा थाना क्षेत्र व अलीनगर प्रखंड के जगहट्टा गांव निवासी यदुनंदन यादव का पुत्र सरोज यादव बताया जाता है।

Advertisement

बताया जाता है कि मारपीट में बुरी तरह जख्मी सरोज की मौत मंगलवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजन सरोज की लाश लेकर प्रेमिका के घर विजहारा टोला रात करीब 9.30 बजे पहुंच गए। वहां परिजनों ने प्रेमिका के घर पर युवक की लाश को रखकर भारी हंगामा किया।

Advertisement

घटना के संबंध में बताया गया है कि सरोज यादव तुमौल गांव में सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी चलाया करता था। इसी क्रम में उसे गांव की एक युवती से प्रेम हो गया। गत 31 अगस्त को रक्षाबंधन की रात सरोज अपनी प्रेमिका से मिलने विजहारा टोला पहुंचा। वहां रात में लड़की के साथ अंजान युवक को देखकर मोहल्ले के लोगों ने सरोज को पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। एक सितंबर की सुबह जब सरोज के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे विजहारा टोला से उसे अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर लेकर गये। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पहले डीएमसीएच तथा बाद में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

Advertisement

इस मामले में मृतक सरोज के भाई राजी यादव के आवेदन पर बुधवार को घनश्यामपुर थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में विजहारा टोला निवासी श्याम चौपाल, राधे चौपाल, प्रदीप चौपाल, प्रयाग चौपाल, अनीता देवी, माया देवी तथा आंचल देवी को नामजद किया गया है। पुलिस ने तीनों महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों पुरुष आरोपित फरार बताए जाते हैं। पुअनि केपी सिंह ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…