Home Featured जेसीबी से बने गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत।
September 8, 2023

जेसीबी से बने गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौर में जेसीबी से बने गड्ढे में शुक्रवार को नहाने गए दो छात्रों की मौत डूबने से हो गयी। मृतकों की पहचान निस्ता निवासी मो. मकसूद के 10 वर्षीय पुत्र मो. अहमद तथा भगवतीपुर निवासी मो. रिजवान के 14 वर्षीय पुत्र मो. सालेहीन के रूप में हुई है। अहमद कटका स्कूल में वर्ग चार का छात्र था। उसके दो भाई व दो बहनें हैं। वहीं, सालेहीन अपने नाना मो. तनवीर आलम के यहां निस्ता पंचायत के वार्ड पांच में बचपन से रहता था। वह कटका स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। वह भाई में अकेला था। उसे दो बहनें हैं। उसके पिता अपने गांव के ही बगल स्थित रधिया कुट्टी चौक पर साइकिल की दुकान करता है।

Advertisement

इस हादसे के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उन्हें ढाढ़स बंधाने में लगे हुए दिखे।

ग्रामीणों ने बताया कि कई जगहों पर जेसीबी से बने गड्ढे में पानी भर गया है, इस कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

Advertisement

परिजनों ने बताया कि आधा दर्जन बच्चे मोहनपुर के लिबरा चौर में गये थे। वहां चौर में सभी बच्चे स्नान करने लगे। इसी बीच जेसीबी से बने गड्ढे में दो लड़के फिसलकर चले गए। दोनों को डूबते देख साथ गए बच्चों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर बाकी बच्चे हल्ला करते हुए गांव की ओर आ गए। बच्चों के डूबने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग चौर में पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों ने पानी में दोनों की तलाश शुरू कर दी। एक बच्चे की लाश जल्दी मिल गई। दूसरे की तलाश में गोताखोरों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे गड्ढे से निकाला गया।

Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…