Home Featured जन्माष्टमी का मेला देखने गए किशोर की करेंट लगने से हुई मौत।
September 8, 2023

जन्माष्टमी का मेला देखने गए किशोर की करेंट लगने से हुई मौत।

दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सिहौल गांव में गुरुवार की रात जन्माष्टमी का मेले देखने गए एक किशोर की मौत करंट लगने से हो गयी। मृतक की पहचान पड़ोस के साहो गांव के दिनेश महतो के 16 वर्षीय पुत्र राजन कुमार महतो के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात डीएमसीएच भेज दिया।

Advertisement

बताया जाता है कि राजन अपने दोस्तों के साथ जन्माष्टमी मेला देखने सिहौल गांव गया था। इसी दौरान पंडाल से बाहर निकलकर वह बिजली ट्रांसफॉर्मर के पास लघुशंका करने लगा। इसी बीच ट्रांसफॉर्मर से निकली अर्थिंग की चपेट में आ गया। कुछ देर बाद जब लोगों ने उसे बेहोशी अवस्था में देखा तो उसे इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल बहेड़ी सीएससी में ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद दोनों गांवों में कोहराम मच गया है।

Advertisement

इधर, बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिजली करंट से उसकी मौत नहीं हुई है। मेले में पूजा कमेटी की ओर से लगाये गए जेनरेटर से उसकी मौत हुई है। मृतक पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। पिता दिनेश महतो व बड़ा भाई कोलकाता में रहकर मजदूरी करते हैं। इस घटना से मृतक के घर में मां शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी चीत्कार से लोगों की आंखों से आंसू निकल रहे थे। वृद्ध दादा बदरी महतो व दादी कुमिया देवी कह रही थी कि ऐसा दिन दिखाने से पहले भगवान ने हम दोनों को क्यों नहीं उठा लिया। बड़ी बहन ममता एवं समता देवी भाई का शव देख बेहोश हो रही थी। सबसे छोटी बहन गणिता कुमारी को पता भी नहीं कि मेरा भाई अब दुनिया में नहीं रहा।

मुखिया प्रमिला यादव ने मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना दी। उन्होंने कवीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये उपलब्ध कराये।

Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…