बाईक व टेंपो की जोरदार टक्कर में एक ही गांव के दो लोगों की मौत, शोक की लहर।
दरभंगा: पश्चिमी कोसी तटबंध पर जमालपुर थाने के तरवारा चौक के पास शुक्रवार की देर रात हुई बाईक व टेंपो की जोरदार टक्कर में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव निवासी दो युवकों की मौत हो गयी। इस घटना में जमालपुर थाने के नरकटिया गांव का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बहेड़ा गांव के चन्द्र यादव का पुत्र लालो यादव (35), स्व. राम लखन सदा का पुत्र सज्जन सदा (40) और नरकटिया निवासी वकील सदा शाम में बहेड़ा गांव से बाईक से जमालपुर थाने के नरकटिया गांव गये थे। वहां उन्होंने अपना काम किया और देर रात पश्चिमी कोसी तटबंध के गोकुल चौक पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने जाने लगे। इसी दौरान रात करीब 12.30 बजे तेतरी तरवारा चौक के पास उनकी बाईक एक टेंपो से टकरा गयी। इसमें लालो यादव की मौत मौके पर ही हो गई। घायल सज्जन सदा और वकील सदा की स्थिति गंभीर थी।
घटना की सूचना मिलते ही जमालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने एवं घायलों का इलाज करवाने के लिए डीएमसीएच भेजने की तैयारी शुरू की। इसी बीच बहेड़ा गांव से एक दर्जन से अधिक युवा मौके पर पहुंचे और डीएमसीएच के लिए रवाना हुए। बहेड़ा निवास अशोक यादव ने बताया कि सज्जन सदा की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। वकील सदा का इलाज चल रहा है। पीएचसी प्रभारी डॉ. पीके ठाकुर ने बताया कि यहां आने से पूर्व ही दो युवकों की मौत रास्ते में हो चुकी थी। तीसरे युवक की हालत चिंताजनक देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…