हथियार के बल पर किराना व्यापारी के कलेक्शन कर्मी से साढ़े छह लाख रुपए की लूट।
दरभंगा: जिले के बिरौल थानाक्षेत्र के बिरौल-बेनीपुर एसएच 56 पर सिसौनी-विशनपुर के बीच तीन अपराधकर्मियों द्वारा एक कलेक्शन एजेंट से करीब साढ़े छः लाख के लूट का मामला सामने आया है। नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने रविवार को हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया है।
इस संबंध में बेनीपुर के चौधरी किराना भंडार के कर्मी रतन कुमार कर्ण के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना शाम करीब छह बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार, बेनीपुर के चौधरी किराना भंडार के कर्मी व रोहाड़ गांव निवासी 48 वर्षीय रतन कुमार कर्ण बाइक से दुकान के ही कर्मी नवटोल गांव निवासी योगेंद्र पोद्दार के साथ सुपौल बाजार से तगादा से वसूले गए छह लाख 48 हजार रुपए डिक्की में रखकर बेनीपुर जा रहे थे। इसी बीच सिसौनी-विशनपुर के बीच मुख्य सड़क पर ओवरटेक कर बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। दो अपराधी पिस्टल से फायरिंग करते हुए डिक्की में रखे रुपए लूटकर बेनीपुर की ओर फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। उन्होंने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। हालांकि एसडीपीओ ने लूट के दौरान फायरिंग से इनकार किया। उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…