Home Featured हथियार के बल पर किराना व्यापारी के कलेक्शन कर्मी से साढ़े छह लाख रुपए की लूट।
September 10, 2023

हथियार के बल पर किराना व्यापारी के कलेक्शन कर्मी से साढ़े छह लाख रुपए की लूट।

दरभंगा: जिले के बिरौल थानाक्षेत्र के बिरौल-बेनीपुर एसएच 56 पर सिसौनी-विशनपुर के बीच तीन अपराधकर्मियों द्वारा एक कलेक्शन एजेंट से करीब साढ़े छः लाख के लूट का मामला सामने आया है। नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने रविवार को हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया है।

Advertisement

इस संबंध में बेनीपुर के चौधरी किराना भंडार के कर्मी रतन कुमार कर्ण के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना शाम करीब छह बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार, बेनीपुर के चौधरी किराना भंडार के कर्मी व रोहाड़ गांव निवासी 48 वर्षीय रतन कुमार कर्ण बाइक से दुकान के ही कर्मी नवटोल गांव निवासी योगेंद्र पोद्दार के साथ सुपौल बाजार से तगादा से वसूले गए छह लाख 48 हजार रुपए डिक्की में रखकर बेनीपुर जा रहे थे। इसी बीच सिसौनी-विशनपुर के बीच मुख्य सड़क पर ओवरटेक कर बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। दो अपराधी पिस्टल से फायरिंग करते हुए डिक्की में रखे रुपए लूटकर बेनीपुर की ओर फरार हो गये।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। उन्होंने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। हालांकि एसडीपीओ ने लूट के दौरान फायरिंग से इनकार किया। उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…