दस चक्का ट्रक से 360 कार्टून शराब जब्त।
दरभंगा: पुलिस के लाख सख्ती के दावों के बाबजूद बिहार में शराब कारोबारियों का हौसला नहीं टूट रहा है। हाल के दिनों में दरभंगा जिला में शराब की कई बड़ी खेप पकड़ी गई है। पर फिर भी शराब के इस अवैध कारोबार में कोई कमी नहीं आ रही है।
ताजा मामले में जिले के बहेड़ा थाना की पुलिस को शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी मिली है। बहेड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 360 कार्टन शराब जब्त किया है।
बताया जाता है कि शराब लदे ट्रक को एक ईंट भट्ठा पर लगाकर शराब की खेप को उतारने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान पुलिस को आते देख शराब तस्कर, ट्रक चालक और खलासी भाग गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेड़ा थाना की पुलिस को शनिवार की देर शाम शराब की खेप आने की सूचना मिली थी। इसे लेकर पुलिस पहले से ही चौकसी में थी। इस दौरान देर रात को सूचना मिलते ही बहेरा थाना क्षेत्र के महिनाम गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास लगे एक दस चक्का ट्रक की जांच की गई। इस दौरान उसमें से कुल 360 कार्टन (3,211 लीटर) विदेशी शराब जब्त की गई है। वहीं, ट्रक चालक, खलासी और शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
इस मामले को लेकर बहेड़ा थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना की सूचना पर महिनाम के एक ईंट भट्ठे के पास पुलिस ने छापामारी की। इस दौरान ट्रक पर लदे 360 कार्टन (3,211 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर और चालक भागने में सफल रहे। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…