एम्स निर्माण की मांग को लेकर एमएसयू ने शुरू किया आमरण अनशन।
दरभंगा: जिले में एम्स का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने सोमवार से कर्पूरी चौक पर आमरण अनशन शुरू किया।
अनशन पर उग्रनाथ मिश्रा, एमएसयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणधीर झा, विजयश्री टुन्ना, अभिषेक झा, नीरज क्रांतिकारी, नवीन सहनी, संजय झा, अभिषेक यादव, मोहित झा समेत कई लोग बैठे हुए हैं। अनशनकरियों ने कहा कि एम्स को लेकर केंद्र व राज्य सरकार जनता को लगातार मूर्ख बनाते आ रही है। एम्स को आठ साल से लटकाकर रखा गया है। यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के अभाव में अन्य राज्यों में जाना पड़ता है और वहां कष्ट झेलना पड़ता है।
अविनाश भारद्वाज ने कहा कि मिथिला सूखा और बाढ़ का निरंतर शिकार होता आ रहा है। खेती चौपट हो गई है। मजदूर पलायन करने को विवश हो रहे हैं। उद्योग-धंधे कबाड़ का ढेर बने हुए हैं। इसके बावजूद स्थानीय सांसद इन चीजों में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन, गोपाल चौधरी, मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय, प्रियरंजन पांडेय, संस्थापक अनूप मैथिल, उदय नारायण, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश मिश्र (पूर्णिया), मधुबनी जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमण, मयंक विश्वास, राजेश मंडल, विकास साहू, मिथिलावादी पार्टी जिलाध्यक्ष विनय ठाकुर, अभिषेक (निर्मली), सुमित, अनीश, भरत महापात्रा, अरविंद, अर्जुन दास, अविनाश सहनी, प्रसून चौधरी, दिवाकर मिश्रा, रणवीर, अविनाश सत्यपति, सदरे आलम, सब्बू खान, कृष्णमोहन, सुधांशु (समस्तीपुर), शिवम प्रणव, विकास साहू आदि थे।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…