बेंता ओपी पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर बरामद हुई खोयी हुई बच्ची।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: शहर के बेंता ओपी की प्रभारी रेखा कुमारी की तत्परता और थाने के पुलिसकर्मियों की मेहनत ने एक परिवार को उसकी खोयी हुई बच्ची से मिला दिया। सबसे बड़ी बात कि बच्ची की सकुशल बरामदगी महज 24 घंटे के भीतर हुई है। बच्चे के परिजनों के साथ साथ जिन लोगों ने पुलिस के इस कार्य के विषय मे सुना, वे सभी पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते नहीं थक रहे।
बताया जाता है कि सहरसा जिले के मो0 असलम की आठ साल की बच्ची रहमती खातून दरभंगा जिले के जमालपुर थानाक्षेत्र के झगरुआ स्थित अपने ननिहाल में रहती है। सोमवार को रहमती अपने मामा अब्दुल रहीम के साथ दरभंगा आयी थी। अब्दुल रहीम उसे लेकर अललपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में अपना चेकअप करवाने गए थे। इसी दौरान बच्ची अस्पताल से गायब हो गयी थी। अब्दुल ने अपने स्तर से बच्ची की काफी खोजबीन की। पर बच्ची नहीं मिल सकी।
अंततः अब्दुल बेंता ओपी पहुंचा और ओपी अध्यक्ष रेखा कुमारी को सारी बातें बताई। रेखा कुमारी ने स्वयं तत्परता दिखाते हुए अब्दुल के साथ देर रात तक बच्ची की खोज में जुटी रही। गुमशुदगी का अलाउंसमेंट भी करवाया गया। सारे पुलिसकर्मी रात भर बच्ची की खोज में परेशान रहे। अंततः मंगलवार दिन के करीब 11 बजे बच्ची की सकुशल बरामदगी हो गयी।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि बच्ची भटक गयी थी। वह बहादुरपुर थानाक्षेत्र के बरहेता में सब्जी बेचने वाली महिला के पास थी। रात में उसी ने खाना पीना खिलाया था और अपने पास रखा था। सुबह में सूचना मिलने पर पुलिस उक्त स्थल पर गयी और बच्ची को सकुशल बरामद कर बेंता ले आयी। इसके बाद सूचना मिलने पर बच्ची के परिजन भी बेंता ओपी पर पहुंचे।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…