इलेक्ट्रिकल दुकान में बदमाशों ने की फायरिंग, एक खोखा एवं मैगजीन बरामद।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के वनदेवी नगर स्थित इलेक्ट्रिकल दुकान में फायरिंग कर बदमाशों ने दहशत फैला दी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर मौके से एक खोखा व एक मैगजीन बरामद किया। इस बाबत पीड़ित दुकानदार बिरौल इलेक्ट्रिकल्स के मालिक मो. फैजल ने थाने में आवेदन देकर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि शाम साढ़े छह बजे अकबरपुर बेंक गांव के मो. दिलदार एवं सुपौल बाजार शेखपुरा के मो. अदनान स्कूटी पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। दोनों पिस्टल लहराते हुए दुकान के स्टाफ लक्की कुमार साह के साथ गाली-गलौज करते हुए मेरे सहकर्मी मृत्युंजय कुमार को खोजने लगे।
स्टॉफ ने जब उसके बारे में नहीं बताया तो दोनों बदमाशों ने दुकान में ही फायरिंग कर दी। जाते-जाते बदमाशों ने पिस्टल के बट से सामान को भी क्षति पहुंचायी। फायरिंग के बाद आसपास के लोगों के पहुंचने से पहले ही दोनों अपनी स्कूटी से फरार हो गये। उन्होंने बताया कि यह घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला गया है। इसमें दो लोग फायरिंग करते दिखाई पड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दुकानदार से पूर्व रंजिश को लेकर फायरिंग की गई है। दुकानदार दुकान के अलावा कोचिंग संस्थान का संचालक भी है। तीन माह पूर्व कोचिंग संस्थान में नामजद लड़कों के साथ किसी बात को लेकर शिक्षक ने मारपीट की थी। इससे आहत होकर दोनों छात्रों ने बदले की भावना से फायरिंग की है।
दोनों नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। इधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी। सुबह होते ही हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। लोग कह रहे थे कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे निर्भीक होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन को इस दिशा में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…