पति से हुआ विवाद तो पत्नी ने पुलिस को दे दी ब्लैक मनी की सूचना, छापेमारी में 19 लाख 95 हजार बरामद।
दरभंगा: बुधवार को दरभंगा पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के घर से उन्नीस लाख पंचानवे हजार रुपया बरामद किया गया है।
पूरे मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि जिले के घनश्यामपुर एवं अलीनगर प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी की पत्नी अनिता कुमारी द्वारा दरभंगा पुलिस को सूचना दी गई कि उनके पति नवीन कुमार निश्चल के केवटी थाना क्षेत्र के ननौरा वास्तु बिहार कॉलोनी स्थित फ्लैट सांख्य 104 में मनरेगा के ब्लैक मनी बीस लाख रुपए रखा हुआ है।
उक्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा के नेतृत्व में केवटी के प्रभारी अंचलाधिकारी चंदन कुमार, महिला थाना की पुलिस एवं केवटी थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी। इसी क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी के घर से उन्नीस लाख पंचानवे हजार रूपया बरामद किया गया।
वहीं आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम द्वारा अन्य बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…