Home Featured थाना से सटे आम के बगीचे में युवक की निर्मम हत्या कर अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती।
September 13, 2023

थाना से सटे आम के बगीचे में युवक की निर्मम हत्या कर अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: दरभंगा में अपराधियों ने एकबार फिर बढ़े हुए हौसले का परिचय दिया है। एक युवक की हत्या कर लाश को थाना से महज 200 मीटर दूरी पर आम के बगीचे में फेंक कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।

वहीं हत्या के बाद लोगो के जुटने पर भी पुलिस थाना के बगल में जल्द नहीं पहुंच सकी। इस सुस्ती से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

Advertisement

दरअसल, सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत थाना परिसर के पीछे बगीचे में 20 वर्षीय व्यवसायी युवा सौरभ झा की हत्या कर दी गयी। जानकारी मिलते ही बुधवार की दोपहर कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए लेकिन, पुलिस को आने में आधा घंटा का समय लग गया। सौरभ के सिर एवं गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के बाद लहुलुहान शव बगीचे के बीच में एक मचान के पास पड़ा मिला है। लाश के बगल में ही उसकी बाइक एवं उसे 10 फीट की दूरी पर बाइक की चाबी फेंकी हुई पाई गई है।

Advertisement

बताया जाता है कि सिंहवाड़ा के वार्ड सात के निवासी कृष्ण कुमार झा एवं उसके पुत्र सौरभ कुमार सिंहवाड़ा स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम परिसर में श्रृंगार सामग्री की दुकान चलाते हैं। बताया गया है कि 12 सितंबर की देर शाम दुकान से सौरभ घर नहीं पहुंचा। घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सवेरे तक पता नहीं लगने के बाद लोग चारों ओर उसे ढूंढने लगे। इसी बीच सिंहवाड़ा थाने के पीछे नर्सरी में काम करने जा रहे कुछ मजदूरों की नजर बगीचे में पड़ी लहुलुहान लाश पर पड़ी।

मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस में लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी सागर कुमार झा स्वयं भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Advertisement

वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिल हत्या का कारण पैसे के लेन देन होने की बात बतायी गयी है। मृतज के चचेरे भाई सत्यम गोपाल ने बताया सौरभ ने व्यवसायी राजाराम साह के पुत्र ऋषिकेश को 3300 रुपए दिये थे। इसकी मांग करने पर वह टाल रहा था। मंगलवार को सौरभ ने इसकी शिकायत ऋषिकेश के पिता राजाराम साह से की। इसके बाद मंगलवार की शाम ऋषिकेश ने सौरभ को फोन करके पैसा लेने केलिए बुलाया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

Share

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…