सदन की कार्यवाही में हंगामा एवं दुर्व्यवहार के आरोप में दो जिला पार्षद गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत से लेकर केंद्र स्तर तक सदन की कार्यवाही एवं बैठक में हंगामा एवं दुर्व्यवहार आदि की खबरें की आम बात हो गयी हैं। माइक एवं कुर्सियां तक तोड़ने की बातें सामने आती रहती हैं। पर इस कारण जनप्रतिनिधियों पर एफआईआर कर त्वरित कारवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने की बात शायद ही देखने को मिलती हो।
परंतु दरभंगा पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में ऐतिहासिक उदाहरण प्रसृत किया है। सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामा एवं दुर्व्यवहार आदि के आरोप में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के आवेदन पर दो जिला परिषद सदस्यों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, बुधवार को लहेरियासराय थाना की पुलिस ने इस मामले में दो जिला पार्षदों स्वतंत्र कुमार झा उर्फ सागर नवदिया एवं अमित कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार ने लहेरियासराय थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने और अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर मामला दर्ज करवाया था। जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में सामान्य बैठक हो रही थी। इस दौरान जिला परिषद के दो सदस्यों ने सरकारी दस्तावेज को फाड़कर फेक दिया। वहीं पदाधिकारी के साथ धक्का मुक्की करने लगे। उसके बाद डीडीसी को कार्यालय से निकलने नहीं दे रहे थे। जब पुलिस बल के आने के बाद कार्यालय कक्ष से निकलकर वे आवास जा रही थी तो उस दौरान सदस्यों ने उनके गाड़ी के सामने बैठ गए।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि दंडाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वहीं गिरफ्तार सदस्यों ने इसे जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की साजिश करार दिया है और उनपर कई गम्भीर आरोप भी लगाए हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…