Home Featured नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दस वर्ष सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा।
September 14, 2023

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दस वर्ष सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा।

दरभंगा: पॉक्सो अधिनियम के विशेष न्यायाधीश ने गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के एक अभियुक्त को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में धारा 363 के तहत सात वर्ष सश्रम कारावास व एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है।

वहीं, धारा 376 के तहत 10 वर्ष की कैद व तीन हजार रुपये अर्थदंड तथा पॉक्सो एक्ट के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास व तीन हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Advertisement

न्यायालय ने अपने आदेश में पीड़िता को चार लाख रुपए मुआवजा देने का भी आदेश दिया है।

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजय कुमार पराजित व सहियोगी अधिवक्ता शोभा कुमारी ने पक्ष रखा। श्री पराजित के अनुसार पीड़िता के अभिभावक ने 19 जुलाई 2019 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

Share

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…