Home Featured सौरभ हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, अकेले घटना को अंजाम देने की बात पर उठ रहे सवाल!
September 17, 2023

सौरभ हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, अकेले घटना को अंजाम देने की बात पर उठ रहे सवाल!

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी👆

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंहवाड़ा नगर पंचायत निवासी कृष्ण कुमार झा के 20 वर्षीय पुत्र की निर्मम हत्या के मुख्य आरोपी राजाराम साह के पुत्र ऋषिकेश कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्याकांड का उदभेदन कर दिया है। 72 घंटे के अंदर इस उद्धेदन को पुलिस द्वारा बड़ी उपलब्धि बतायी जा रही है। पर पूरे घटना को आरोपी ऋषिकेश द्वारा अकेले अंजाम देने की बात सामने आने पर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा भी इस पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। जिस प्रकार से बुलाकर निर्ममता से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वह एक व्यक्ति द्वारा किया गया प्रतीत नहीं होता। वहीं घटना का मुख्य कारण सौरभ द्वारा आरोपी ऋषिकेश से अपना बकाया 3300 रुपए बकाया मांगना बताया जा रहा है।

Advertisement

दरअसल, बुधवार को सामने आये इस हत्याकांड का खुलासा रविवार सिटी एसपी सागर कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। सिटी एसपी के नेतृत्व मे बनी इस टीम में सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, दरोगा विक्रांत यादव, सतीश कुमार एवं टेक्निकल सेल के रामबाबू राय तथा राजीव कुमार को शामिल किया गया था।

Advertisement

सिटी एसपी ने बताया कि टीम ने टेक्निकल अनुसंधान कर रामपुरा निवासी राजाराम साह के पुत्र ऋषिकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दबिया बरामद कर लिया है। वही अपराधी ऋषिकेश कुमार ने 3300 रुपए के लिए तगादा करने पर उसको मंगलवार की देर शाम थाना से सटे आम के बगीचे ने उसे बुलाया और नशा करने के बाद दबिया से उसके सर और गर्दन के ऊपर लगातार वार कर उसकी हत्या करने की बात कबूल की है।

हालांकि इस कबूलनामे पर सिटी एसपी ने कहा कि यह अभियुक्त का कबूलनामा है। पर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार पर अन्य आरोपियों के संलिप्तता की जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी।

Share

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…