डीएमसीएच में भर्ती डेंगू से पीड़ित महिला की मौत।
दरभंगा: डीएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती महिला मरीज शारदा देवी (40) की रविवार को मौत हो गई। वह गुल्लोबाड़ा मोहल्ले की थी। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अलका झा ने सोमवार को बताया कि महिला एक्यूट हेमोरेजिक डेंगू बुखार से पीड़ित थी।
परिजनों के अनुसार, डीएमसीएच में भर्ती कराने से पहले महिला ने निजी चिकित्सकों से कई दिनों तक इलाज कराया था। स्थिति बिगड़ने पर रविवार को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वह शहर में रहते हुए डेंगू से ग्रसित हुई थी। उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
डीएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि डेंगू वार्ड में अभी छह मरीज भर्ती हैं। सभी की स्थिति स्थिर है। इनमें से चार मरीजों का कोई यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। इन मरीजों में बहादुरपुर, शिवधारा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले से एक-एक हैं। इनमें से दो मरीज जमशेदपुर और दूसरा हैदराबाद से हाल ही में आए हैं।
शाहपुर की 62 वर्षीया मनोरमा देवी को भी डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालांकि जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…