Home Featured सौरभ हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाल ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल।
September 20, 2023

सौरभ हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाल ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के चर्चित युवा व्यवसायी सौरभ झा हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने एवं मामले के उदभेदन का दावा कर पुलिस ने भले अपनी पीठ थपथपा ली हो, पर परिजनों एवं ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली पर संदेह व्याप्त है। उन्होंने की पुलिस की कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। साथ ही मामले का स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Advertisement

बुधवार की शाम इसी के विरोध में मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में जुटकर कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च मृतक सौरभ झा के घर के पास से निकलकर सिंहवाड़ा थाना तक पहुंचा। तत्पश्चात प्रखंड मुख्यालय परिसर में सभा मे तब्दील हो गया।

मार्च के दौरान सभी ने हाथों में सौरभ को न्याय दो आदि नारे की तख्तियां ले रखी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इस घटना और घटना की साजिश में शामिल अभियुक्तों को बचाने और मामले की लीपापोती में लगी है। इस जघन्य घटना को केवल एक युवक द्वारा अंजाम देना संभव नही है। साजिश रचकर कुछ लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, पर उन्हें थाने से ही छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि यदि सौरभ झा को न्याय नहीं मिला और मामले का स्पीडी ट्रायल नहीं हुआ तो आगे आंदोलन और तेज होगा।

Advertisement

कैंडल मार्च के दौरान साहेब महाराज, जीतू राउत, रितेश सिंह, प्रमोद झा, बमबम मिश्र, राजीव ठाकुर, केशव पांडेय, नीरज कुमार आदि सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

बताते चलें कि गत 13 सितंबर की सुबह सिंहवाड़ा थाना परिसर से सटे आम के बगीचे में 20 वर्षीय युवा व्यवसायी सौरभ झा की लाश मिली थी। धारदार हथियार से कई जगह वार कर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गयी थी। घटना के 72 घंटे के भीतर नामजद मुख्य अभियुक्त राजाराम साह के पुत्र ऋषिकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले के उदभेदन का दावा किया था। पर परिजनों का आरोप है कि पुलिस अन्य अभियुक्तों को बचाने में लगी है।

Share

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…