Home Featured उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में मोबाइल टॉर्च की रौशनी में हुआ ईलाज।
September 23, 2023

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में मोबाइल टॉर्च की रौशनी में हुआ ईलाज।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच के कुव्यवस्थाओं की खबरें सामने आना कोई नयी बात नही है। पर शुक्रवार को मोबाइल के टॉर्च की रौशनी में आईसीयू के मरीजों के इलाज का जो वीडियो सामने आया है, उसने सरकारी व्यवस्था के साथ साथ तमाम जिम्मेवार प्रतिनिधियों के मुंह पर एक करारा तमाचा मारा है।

Advertisement

दरअसल, डीएमसीएच में आउटसोर्सिंग एजेंसी की ओर से शुक्रवार की दोपहर अचानक जेनरेटर सेवा ठप कर दिये जाने से मेडिसिन और गायनी विभाग में करीब 45 मिनट तक अफरातफरी मची रही। मेडिसिन विभाग के आईसीयू में घुप अंधेरा छा जाने से वहां इलाजरत करीब एक दर्जन गंभीर मरीजों में हाहाकार मच गया। मरीजों की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों और नर्सों ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में उनका इलाज किया।

Advertisement

कई महीनों से भुगतान लंबित होने को लेकर एजेंसी की ओर से जेनरेटर सेवा बाधित कर गंभीर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया। दोपहर लगभग 12 बजे अचानक डीएमसीएच में बिजली गुल हो गई। आईसीयू के अलावा मेडिसिन और गायनी विभाग में अंधेरा छा गया। काफी देर तक जब जेनरेटर सेवा नहीं दी गई तो चिकित्सक व नर्स ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में आईसीयू में मरीजों का इलाज शुरू किया। टॉर्च की रोशनी में उन्हें स्लाइन लगाया गया। घूप व अंधेरे के बीच टॉर्च की रोशनी के सहारे उन्हें इंजेक्शन दिया गया।

वहीं दूसरी ओर मेडिसिन विभाग के विभिन्न वार्ड और नशामुक्ति केंद्र में भी अंधेरा छा जाने से मरीजों को स्लाइन और इंजेक्शन लगाने में काफी परेशानी हुई। वहीं गायनी विभाग में भी जेनरेटर की आपूर्ति ठप किए जाने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। यह महज संजोग था कि इस दौरान वहां ऑपरेशन नहीं हो रहा था। बिजली आने के बाद चिकित्सकों और मरीजों ने राहत की सांस ली।

Advertisement

आईसीयू में जेनरेटर आपूर्ति ठप किए जाने की सूचना मिलने पर उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि अचानक जेनरेटर सुविधा ठप कर आउटसोर्सिंग एजेंसी की ओर से करार की शर्तों की अवहेलना की गई है। इमरजेंसी सेवा में बाधा उत्पन्न की गयी है। यह गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि प्रस्तुत किए गए बिल में कई त्रुटियों के कारण एजेंसी का भुगतान लंबित था। उन्हें दूर किए जाने के बाद भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। एजेंसी को जेनरेटर सुविधा अविलंब बहाल करने का निर्देश दिया गया है।

Share

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…