बंद कमरे में मिली युवती की लाश, ऑनर किलिंग की आशंका।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर स्थित लुच्चीबाड़ा मोहल्ले में सोमवार को ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग से नाराज परिवारवालों ने गला रेतकर नाबालिग छात्रा की हत्या कर दी और शव को घर के एक कंमरे में बंद कर फरार हो गये।
मृतका की पहचान सूरज महतो की 16 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के रूप में हुई है। वह इंटरमीडिएट की छात्रा थी। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार व स्थानीय थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। घर का ताला तोड़कर शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लुच्चीबाड़ा मोहल्ला निवासी सूरज महतो की पुत्री अर्चना कुमारी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को चल गई। इसके बाद परिजनों ने लड़की को उस लड़के से दूर रहने की सलाह दी।
सोमवार की दोपहर परिवारवालों ने युवती को उस लड़के के साथ फिर से देखा। इस पर परिजन आगबबूला हो गए। परिजनों ने युवती के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर में रखकर अंधेरा होने का इंतजार करने लगे ताकि शव को ठिकाने लगाया जा सके।
शाम होते-होते घटना की भनक कुछ लोगों को लगी। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इसी बीच पुलिस के पहुंचने से कुछ देर पहले परिवार के सभी सदस्य घर में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय पार्षद पूजा मंडल को वहां बुलवाया गया। घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर युवती की लाश फर्श पर पड़ी थी। धारदार हथियार से गर्दन काटे जाने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेनी चाही, लेकिन लोगों ने घटना के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी। फिलहाल परिवार के सभी लोग फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है। घटना में कुछ सुराग मिले हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…