ऑनर किलिंग मामले की जांच केलिए दरभंगा पहुंची एफएसएल की टीम।
दरभंगा: सोमवार की शाम शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र में दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस जांच तेज कर दी गयी है। इसके लिए एफएसएल की टीम को मुजफ्फरपुर से बुलाया गया। मंगलवार को दरभंगा पहुंची एफएसएल की टीम ने पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ कई साक्ष्य एवं नमूने इक्कठे किये। इक्कठे किये गए सभी सैम्पल को जांच केलिए लैब भेजा जाएगा। इसके अलावा कांड के उदभेदन केलिए वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान भी किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओ पर गहनता से छानबीन कर रही है। इस कांड में जो भी दोषी होंगे, बख्शे नहीं जाएंगे।
बताते चलें कि सोमवार की शाम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर स्थित लुच्चीबाड़ा मोहल्ले में प्रेम प्रसंग से नाराज परिवारवालों ने गला रेतकर नाबालिग छात्रा की हत्या कर दी और शव को घर के एक कंमरे में बंद कर फरार हो गये।
मृतका की पहचान सूरज महतो की 16 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के रूप में हुई थी। वह इंटरमीडिएट की छात्रा थी। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार व स्थानीय थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची थी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…