साढ़े 12 लाख के जेवरात लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, ढाई किलो चांदी के जेवरात एवं बाइक बरामद।
दरभंगा: शिवनगरघाट-रूपनगर ग्रामीण सड़क पर एक सप्ताह पूर्व ज्वेलर्स दुकानदार से साढ़े 12 लाख के जेवरात लूट के मामले को पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूटी गई जेवरात में से करीब ढ़ाई किलो चांदी के जेबर एवं घटना में प्रयुक्त प्लसर बाइक के अलावे एक और भी बुलेट बाइक बरामद किया है।
इसकी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान देते हुए एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी ओडिशा के जिला जाजपुर थाना कोराई क्षेत्र के पुर्वोगढ़ गांव के माइकल नागराज एवं उसी गांव के कालीदास ने घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार की है। एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान में वादी ज्वेलर्स के मालिक विजय वर्मा के घटना के दौरान एक बुलेट स्वर देखा गया था। इसकी खोजबीन की जा रही थी कि पुर्णिया जिला के टीओपी मधुबनी से सूचना मिली कि एक घटना पुलिस 14 अपराधियों को चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।
उनमें से दो अपराधी के बाइक ने दरभंगा के बिरौल में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी। जिसके बाद पीड़ित व्यवसायी के साथ पुलिस ने पुर्णिया पहुंच कर बरामद जेवरात का सत्यापन किया। एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। न्यायालय से रिमांड पर लेने का आदेश मिलते ही दोनों अपराधी को बिरौल लाकर और विशेष जानकारी ली जायेगी। मालूम हो कि घटना के उदभेदन के लिए थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा लगातार छापेमारी कर रहे थे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…