तारालाही में गोलीबारी से फैली दहशत।
दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी। पूरा मामला शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक शराब तस्करी में संलिप्त लोगों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ, जिसमें गोली चली है।
बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक पर सवार दो युवकों ने तारालाही के मंगल साह के पुत्र ऋषि कुमार पर दो गोली दाग दी, लेकिन ऋषि बाल-बाल बच गया। गोली चलाने वाला युवक ओझौल गांव की तरफ भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह बहादुरपुर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये हैं।
हालांकि इस घटना के संबंध में अभी पुलिस अनुसंधान की बात कहकर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलिस ऋषि को पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले गई है। प्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज ने बताया कि तरालाही में गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके से दो खोखे बरामद किये गये हैं। मामले के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…