पागल गीदड़ के काटने से आधा दर्जन लोग घायल।
दरभंगा: सिंघवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कटका पंचायत के पैड़ा गांव में मंगलवार के अहले सुबह एक पागल गीदड़ ने गांव में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।
गांव में कुछ लोगों ने गीदड़ पर हमला करने की कोशिश की लेकिन गीदड़ हमला करने आये लोगो पर पलटवार कर दिया। भाग रहे लोगों को घर तक पीछा करना शुरू किया। घर में घुसकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया। एक छोटे से बालक पर भी गीदड़ ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चारों ओर से गीदर की धेराबंदी की। चौर तक पिछा कर उसे लाठी डंडे से मार दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने चैन की सांस ली।
मौके पर पहुंचे मुखिया कुमार किसलय ने गंभीर रूप से जख्मी मदन पासवान, पुरषोत्तम चौपाल, झड़ी पासवान, संगीता देवी एवं मो हसनैन के सात वर्षीय पुत्र मो हसन को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा हेना खुर्शीद ने बताया कि जख्मी लोगों का उपचार किया जा रहा है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…