गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में दो व्यवसायियों के बीच हिसंक झड़प, चार घायल।
दरभंगा: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के उज्जैना कैलाश नगरी के नजदीक दो व्यवसायियों के बीच हिसंक झड़प का मामला सामने आया है।
घायल की पहचान पतोर ओपी क्षेत्र के खैरा गांव निवासी अरुण सिंह एवं उनके पुत्र राहुल सिंह के रूप में हुई है। दो व्यक्ति और भी घायल बताए जाते हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सड़क से गाड़ी हटाने के विवाद में दो व्यवसायियों में भिडंत हो गई। इसमें दोनों पक्ष से दो- दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। इसमें एक व्यक्ति अरुण सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने हालत को देखते हुए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बताया जाता है कि अरूण सिंह गिट्टी-बालू का व्यवसाय करते हैं और इनकी दुकान बहेड़ी थाना क्षेत्र स्थित उज्जैना कैलाश नगरी चौक के समीप है। परिजनों ने बताया कि इनकी दुकान के बगल में ही एक और गिट्टी-बालू की दुकान है। मंगलवार को उस दुकानदार को बालू गिराकर जा रही एक ट्रक के कारण रास्ता जाम हो गया था। इसी पर जब अरूण सिंह ने गाड़ी हटाने को कहा तो विवाद होने लगा। इसके बाद हुई मारपीट में सर पर टेंगारी लगने से दोनों बाप बेटा घायल हो गये। जबकि दूसरे पक्ष से भी दो व्यक्ति घायल बताए जाते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस संबंध पूछे जाने पर बहेड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। आगे की करवाई की जा रही है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…