Home Featured नदी के किनारे संदिग्ध स्थित में मिली महिला की लाश।
October 20, 2023

नदी के किनारे संदिग्ध स्थित में मिली महिला की लाश।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान पूर्वी थाना क्षेत्र में कोदरा गांव से पूरब कोशी नदी के किनारे संदिग्ध स्थित में एक महिला की लाश मिलते ही सनसनी फैल गई। लाश की पहचान गांव के दिलीप यादव की पत्नी वीणा देवी (24 वर्ष) के रूप में की गई। वही मृतिका की छह माह के पुत्री का कोई अता-पता नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

Advertisement

मामले को लेकर मृतिका के चचेरे भाई खगड़िया जिला के अलौली थाना के लदौड़ा निवासी अमनीष कुमार राय ने वीणा के ससुराल वालों पर दहेज के खातिर उसकी गला दबाकर हत्या कर लाश को नदी में ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है। मृतिका के चचेरे भाई श्री राय ने थाना में आवेदन देकर पति दिलीप यादव, ससुर राम प्रवेश यादव,सास चंदुला देवी,ननद नुतन कुमारी, चचेरे ससुर राजा बहादुर यादव, चचेरी सास जीबछी देवी पर वीणा की गला दबाकर हत्या कर शव को नदी में ठिकाने लगाने के साथ छ माह के भगनी को गायब कर देने का आरोप लगाया है। अमनीष राय ने उल्लेख किया है कि छोटे चाचा राजेश राय 10 वर्ष पूर्व कुशेश्वरस्थन थाना के कोदरा निवासी राम प्रवेश यादव के पुत्र दिलीप यादव के साथ सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज एवं जेवरात देकर अपनी पुत्री वीणा कुमारी की शादी की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। इस दौरान वीणा कुमारी को दो बच्चे हुए। जिसमें एक लड़का 3 वर्ष एवं एक लड़की 6 माह की है। इस बीच ससुराल वालों ने दहेज में मोटरसाइकिल देने की मांग की। उसे भी पूरा किया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जाएगी।

जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।

Share

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…