वीजा के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, दरभंगा का निकला मास्टरमाइंड।
दरभंगा: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दिल्ली-एनसीआर में हजारों लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग दुबई भेजने के लिए वीजा लगवाने के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाड़े को अंजाम देता था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वीजा घोटाले के मुख्य आरोपी इनामुल हक सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनामुल हक मूल रूप से बिहार से दरभंगा जिला का रहने वाला है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रवींद्र यादव ने कहा, ‘पिछले काफी समय से इनामुल हक की सरपरस्ती में उसके गुर्गे वीजा घोटाले को अंजाम दे रहे थे. तमाम जानकारियां जुटाने के बाद हमारी टीम ने विस्तार से तमाम इनपुट को खंगाला और इसको अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड इनामुल हक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन हमारी टीम अभी भी इस गैंग से जुड़े कई अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.’ उन्होंने कहा कि जो भी बयान आरोपियों द्वारा शुरुआती तौर पर दिया गया है उसकी विस्तार से तफ्तीश कर रहे हैं और उससे जुड़े तमाम इनपुट्स को खंगालने में जुटे हैं.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम बहुत जल्द ही बिहार के दरभंगा सहित कई अन्य लोकेशन पर जाएगी और इस केस से जुड़े कुछ और नए इनपुट्स को खंगालने का प्रयास करेगी. क्योंकि क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में किसी भी इनपुट्स को आधा-अधूरा नहीं छोड़ना चाहती है
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…