लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक युवती सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। अपराधियों में अब युवतियों की भी भागीदारी बराबरी की होने लगी है। ताजा मामले में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक यात्री से लूट की घटना को अंजाम देकर दो मोबाइल लूट लिए। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन चौथा आरोपित फरार हो गया। गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक युवती भी शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी आरओबी पर दुर्गा पूजा के बीच सोमवार की देर रात बदमाशों ने चाकू के बल पर ट्रेन यात्री से लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
हालांकि, हल्ला होने पर गश्त कर रहे पुलिसवालों ने एक युवती सहित दो युवकों को दबोच लिया। तीनों के पास से एक चाकू सहित लूटे गए दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में सोनी कुमारी समस्तीपुर जिले के विशंभरपुर गांव की निवासी है, जबकि सूरज साह और मो. आसिफ आलम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी मोहल्ले के निवासी हैं। इस बीच पुलिस को चौथा बदमाश चकमा देकर फरार हो गया, जो कटहलबाड़ी निवासी इम्तियाज बताया जा रहा है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सीतामढ़ी जिले का एक व्यक्ति कटहलबाड़ी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से रात्रि के 03: 30 बजे दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल जा रहा था, जिसे देखते ही चारों बदमाशों ने चाकू के बल पर दो मोबाइल छीन लिए।
इसके बाद मारपीट करके सब फरार हो गए। कुछ दूर आगे जाने पर पीड़ित को पुलिस की गाड़ी दिखाई दी, तब पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि चौथा आरोपित फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया की चौथे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…