Home Featured छुट्टी में घर गए दरभंगा एयरपोर्ट पर पदस्थापित बीएमपी जवान की मुंगेर में हत्या। 
October 24, 2023

छुट्टी में घर गए दरभंगा एयरपोर्ट पर पदस्थापित बीएमपी जवान की मुंगेर में हत्या। 

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक बीएमपी जवान की हत्या मुंगेर में कर दिए जाने की घटना सामने आयी है। मूलरूप से मुंगेर का ही रहने वाला था और छुट्टी में अपने घर गया था। बताया जाता है कि जवान महानवमी की शाम में घूमने के लिए निकला था, इसी दौरान अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मुंगेर के बासुदेवपुर आउटपोस्ट के पास की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसकी जांच की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृत जवान की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है। वह बीएमपी- 7 (दरभंगा) में बम स्क्वाड की टीम में शमिल था।

Advertisement

परिजनों का कहना है कि दुर्गापूजा की छुट्टी में अमन घर आया था। महानवमी यानी सोमवार की देर शाम वह घर से बाहर पूजा-पंडाल घूमने निकला था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोलीमाकर उसकी हत्या कर दी। अपराधियों ने क्यों और किस उद्देश्य से अमन को गोली मारी यह जांच का विषय है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करे। एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि अमन हत्याकांड की जांच के टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Advertisement
Share

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…