विक्की हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बेलवागंज निवासी विक्की साह के हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सहित अन्य बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर आगजनी कर बेलवागंज के पास दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य पथ को जाम कर दिया गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने लगी लेकिन भीड़ ने पुलिस की एक नहीं सुनी।
इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में भाड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचक मामले को शांत करने मे जुटी। मौके की नजाकत को देखते हुए सिटी एसपी सागर कुमार भी उक्त स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया तथा सड़क जाम को खत्म करवाया।
मामले के संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। परंतु परिजन अनुसंधान की गति को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे और उनके द्वारा भीड़ इक्कठा कर विधि व्यवस्था की समस्या उतपन्न की ग़यी।
सिटी एसपी ने कहा कि मामले की जांच केलिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया जाएगा तथा शामिल अन्य अभियुक्तों के संलिप्तता की भी जांच कर कारवाई की जाएगी। इसके अलावा यदि जरूरत पड़ी तो जेल भेजे अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जाएगी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…