जमीनी विवाद में नवजात की हत्या का लगाया आरोप, एसडीपीओ ने कहा – मामले की होगी जांच।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: इंसान आक्रोश में आकर किस प्रकार हैवान बन जाता है, इसके कई उदाहरण इन दिनों सामने आये हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को भी सामने आया जिसमे एक नवजात की मौत हो गयी। मामला जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा गांव का बताया जा रहा है।
मामले के पीड़ित भरवाड़ा गांव निवासी रविशंकर सिंह ने बताया है कि उनका एक आंगनबाड़ी सेविका रीता देवी से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। मामले को लेकर पहले भी केस मुकदमे हो चुके हैं। इसी विवाद को लेकर गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे रीता देवी द्वारा उनके घर मे घुस कर घात लगाकर हमला कर दिया गया। उस समय उनकी पत्नी डेढ़ माह की बच्ची को दूध पिला रही थी। रीता देवी ने गोद से बच्ची को छीन कर जमीन पर पटक दिया। इससे बच्ची के नाक मुंह से खून निकलने लगा और बच्ची अचेत हो गयी।
रविशंकर सिंह ने बताया कि वे पहले बच्ची को पीएचसी ले गए जहां से फिर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि रविशंकर सिंह के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा होने की बात सामने आयी है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…