Home Featured जमीनी विवाद में नवजात की हत्या का लगाया आरोप, एसडीपीओ ने कहा – मामले की होगी जांच।
October 26, 2023

जमीनी विवाद में नवजात की हत्या का लगाया आरोप, एसडीपीओ ने कहा – मामले की होगी जांच।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: इंसान आक्रोश में आकर किस प्रकार हैवान बन जाता है, इसके कई उदाहरण इन दिनों सामने आये हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को भी सामने आया जिसमे एक नवजात की मौत हो गयी। मामला जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा गांव का बताया जा रहा है।

Advertisement

मामले के पीड़ित भरवाड़ा गांव निवासी रविशंकर सिंह ने बताया है कि उनका एक आंगनबाड़ी सेविका रीता देवी से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। मामले को लेकर पहले भी केस मुकदमे हो चुके हैं। इसी विवाद को लेकर गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे रीता देवी द्वारा उनके घर मे घुस कर घात लगाकर हमला कर दिया गया। उस समय उनकी पत्नी डेढ़ माह की बच्ची को दूध पिला रही थी। रीता देवी ने गोद से बच्ची को छीन कर जमीन पर पटक दिया। इससे बच्ची के नाक मुंह से खून निकलने लगा और बच्ची अचेत हो गयी।

Advertisement

रविशंकर सिंह ने बताया कि वे पहले बच्ची को पीएचसी ले गए जहां से फिर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि रविशंकर सिंह के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा होने की बात सामने आयी है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी।

Share

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…