कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों के मूल्य का सामान जलकर नष्ट।
दरभंगा: बहेड़ी बाजार में एक कपड़ा दुकान में गुरुवार के दिन में आग लग जाने से लाखों मूल्य का कपड़ा जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय राघवेंद्र ठाकुर व दयानंद ठाकुर ने बताया कि बहेड़ी बाजार दुर्गा पूजा समिति की ओर से निकाली गयी विसर्जन शोभा यात्रा के उत्साहित श्रद्धालुओं के पटाखा फोड़ने व उससे निकली चिंगारी ने दुकान को जलाकर खाक कर दिया।
जब तक लोग आग बुझाने का कुछ उपाय करते तब तक दुकान में रखे गए नायलॉन, टेरीकॉटन, पॉलिएस्टर व सिंथेटिक की साड़ियां व जींस, पैंट शर्ट, जैकेट, कंबल आदि कपड़ा में लगी आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। करीब पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य का कपड़ा जल का नष्ट हो गया। जब तक बहेड़ी थाना से फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी और बेनीपुर से बड़ी गाड़ी आयी तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। कुछ ही दिन पहले जाड़ा के कपड़ों की मार्केटिंग की गयी थी। फिलहाल दुकान मालिक बाबा धाम जा रहा था। जो घटना की सूचना पाकर वापस आ रहे थे। फिलहाल थाना में कोई आवेदन नहीं किया गया है।
बहेड़ी बाजार दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राममोहन साह ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि घटनास्थल से काफी आगे जुलूस के पहुंचने पर वहां आग लगी थी। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि कपड़े की दुकान के जलने की सूचना मिली है। कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…