डकैती का विरोध करने पर अपराधियों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट।
दरभंगा: जिला के लक्ष्मीसागर स्थित बैंकर्स कॉलोनी मुहल्ले में गुरुवार रात डकैती का विरोध करने पर अपराधियों ने जगदीश चन्द्र मिश्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। साथ ही उनकी पत्नी को जख्मी कर दिया है। जगदीश चंद्र मिश्र की पत्नी ने बताया कि करीब छह अपराधी रात को घर का दरवाजा तोड़कर घुसे थे। पहले तो अपराधियों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी। इसके बाद गृहस्वामी जगदीश चन्द्र मिश्र ने विरोध किया तो डकैतों ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अहले सुबह सिटी एसपी सागर कुमार भी मौके पर पहुंचे। डॉग स्कॉयड की टीम जांच करने में लगी हुई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया है। छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने ने निचले तल्ले पर रह रहे बैंककर्मी प्रकाशचन्द्र मिश्र को बंधक बनाकर बंद कर दिया और ऊपरी तल्ले पर सो रहे बैंककर्मी के पिता एवं मां के रुम में डकैतों ने लूटपाट करना शुरू कर दिया।
गृह स्वामी जगदीश चन्द्र मिश्र द्वारा विरोध करने पर उसकी हत्या के बाद घर के अन्य लोगों को बंधक बनाकर काफी देर तक लूटपाट किया। इस दौरान घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात व कीमती सामान को लुटेरे अपने साथ लेते गए है। जगदीश चन्द्र मिश्र की पत्नी ने बताया कि रात को 12 से 1 बजे के बीच मे 6 अपराधी घर के अंदर घुसे कर हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे तो मेरे पति ने उनका विरोध किया पहले डकैतों उनके साथ मारपीट करने लगे इस दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आलमीरा, बक्सा, तिजौरी, जहां से जो मन किया वहां से डकैतों ने सभी सामानों को निकाल लिया।
पीड़ित महिला ने रोते हुए बताया कि डकैतों ने जाते-जाते उनके गले से सोने का चेन और कान से सोने का झुमका भी उतर वारकर लेते चले गए। मामले में सीटी एसपी सागर कुमार पहुंच जांच करना शरू कर दिए हैं। सिटी एसपी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र बैंकर्स कालोनी में एक बैंक कर्मी के पिता की लूट के दौरान मौत हो गई है। अपराधियों के कुछ सामान लूट के दौरान छूट गए हैं। उसकी निशानदेही पर डॉग स्कॉयड की टीम को बुलाया गया जांच की जा रही है। जल्द ह इस लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…