Home Featured नहर किनारे पेड़ से गले में फंदा लगा हुआ लटकता मिला कंपाउंडर का शव।
November 3, 2023

नहर किनारे पेड़ से गले में फंदा लगा हुआ लटकता मिला कंपाउंडर का शव।

दरभंगा: केवटी थाना क्षेत्र के ननौरा गांव से उत्तर नहर किनारे रहीगाछी में शुक्रवार को एक पेड़ से गले में फंदा लगा हुआ लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों का तांता लग गया। शव की पहचान खिरमा पंचायत के ननौरा गांव के शिक्षक उपेंद्र राम के पुत्र रंजीत कुमार राम (24) के रूप में हुई। वह पेशे से कंपाउंडर था।

Advertisement

अलसुबह मॉर्निंग वाक के दौरान लोगों की नजर पेड़ से लटकते शव पर पड़ी। लोगों ने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को देते हुए पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही केवटी थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस को उसके पास से कुछ रुपये, दवा के दो एंपुल तथा एक थर्मामीटर मीटर मिला। खिरमा के मुखिया फूल कुमार राम ने उसके पास से लगभग 19 सौ रुपये मिलने की बात कही है। परिजनों के अनुसार रंजीत अलसुबह करीब चार बजे कपड़े पहनकर घर से साइकिल से निकला था। परिजनों को लगा कि कहीं से मरीज के इलाज के लिए कॉल आया होगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में प्राप्त होने वाले आवेदन तथा पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Advertisement

उधर, रंजीत की मौत की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना को लेकर उसके गांव खिरमा में कोहराम मच गया। परिवार वालों पर तो मानो पहाड़ टूटकर गिर पड़ा हो। मां निर्मला देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोककर बुरा हाल है।

Advertisement

निर्मला छाती पीट-पीटकर चीत्कार कर रही है। गांव के महिला-पुरुष परिजनों को ढाढस बंधा रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि रंजीत गांव में घूम-घूमकर मरीजों का इलाज करता था। रंजीत के पिता उपेंद्र राम पास के वेनवारा गांव के मिडिल स्कूल में शिक्षक हैं। रंजीत चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नम्बर पर था। रंजीत की शादी नहीं हुई थी।

Share

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…