Home Featured सौरभ हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले।
November 6, 2023

सौरभ हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: सिंहवाड़ा बाजार में सोमवार को ग्रामीणों ने सौरभ हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पकड़ लिया। परिजनों ने सिंहवाड़ा पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की नगर पंचायत सिंहवाड़ा के युवा व्यवसायी सौरभ झा हत्याकांड में नामजद अभियुक्त रामपुरा के राजाराम साह के पुत्र पंकज कुमार को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है।

Advertisement

बताया गया है कि सिंहवाड़ा बाजार में स्थित अपने कपड़े की दुकान से सामान खाली कराने पहुंचे युवक पंकज कुमार को बाजार में देखे जाने की सूचना मिलते ही मृतक सौरभ झा के पिता कृष्णकुमार झा एवं उनके ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। नामजद आरोपी को देखते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान सहित उसे घेर लिया। आक्रोशित ग्रामीणों के बीच कोई अप्रिय घटना ना हो जाए इसके लिए परिजनों ने इसकी सूचना सिंहवाड़ा थाना के साथ ही पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पंकज कुमार को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीण सौरभ हत्याकांड में समुचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

Advertisement

मालूम हो कि 13 सितंबर की सुबह सिंहवाड़ा थाना के पीछे बगीचा में सौरभ झा की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक सौरभ झा के पिता कृष्ण कुमार झा के आवेदन पर ऋषिकेश कुमार के अलावा उसके पिता राजाराम साह, भाई पंकज कुमार एवं उसके परिवार की चार महिला व सिंहवाड़ा के गोलू कुमार के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के क्रम में ऋषिकेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दबिया को घटनास्थल के पास से बरामद किया गया था।

Advertisement

ग्रामीण मृतक सौरभ के गायब हुए मोबाइल एवं पर्स सहित गायब हुए रुपये के अब तक पता नहीं लगने की बात कह पुलिस के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे थे। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने का कहना है कि पकडे गये नामजद आरोपी के संबंध में वरीय अधिकारी को सूचना दी गई है। निर्देश मिलते ही अग्रेतर कारवाई की जाएगी।

Share

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…