लक्ष्मीसागर डकैती और हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार।
दरभंगा: जिला के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर बैंकर्स कॉलोनी में 2 नवंबर की रात हुई भीषण डकैती और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि इस घटना को अंजाम स्थानीय अपराधियों ने नेपाल के बदमाशों के साथ मिलकर दिया था। मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस ने गिरफ्तार राजा कुमार के पास से लुटे गए 18 ग्राम सोना सहित चांदी का एक जोड़ा पायल और मोबाइल बरामद किया है। एक आरोपी नाबलिग है, जबकि दूसरे की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभठी निवासी जय किशुन प्रसाद के पुत्र राजा कुमार के तौर पर हुई है। फिलहाल नेपाल के डकैत पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
घटना के बाद एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी सागर कुमार और सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टेक्निकल सेल और वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाई है। हालांकि लुटे गए रुपए सहित कई सामनों की बरामदी अबतक नहीं हुई है। पुलिस का दावा है कि नेपाल के पांच अपराधियो की गिरफ्तारी के बाद सबकुछ सामने आ जाएगा।
सिटी एसपी सागर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 2 नवंबर की रात नेपाल से अपराधियों ने स्थानीय लाइनर के साथ मिलकर जतीश चंद्र मिश्रा के घर पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। गृहस्वामी के विरोध करने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। लूट की घटना में शामिल अपराधी को 18 ग्राम गलाया हुआ सोना के साथ पकड़ा गया है, जबकि दूसरा अपराधी नाबालिग है।
गिरफ्तार राजा कुमार ने पूछताछ के दौरान घटना में शामिल नेपाल के अपराधियों के बारे में जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…