आम के बागीचे में लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु, शरीर पर रेंग रही थी चीटियां।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ेब गांव में सोमवार को एक आम के बागीचे में लावारिस नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि किसी ने काला कपड़ा में लपेटकर एक सफेद झोला में रखने के बाद उसे आम के बागीचे के झाड़ी में फेंक दिया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव की रवीना खातून,रोफुल खातून सोमवार को पुलवा गाछी में जलावन चुनने गई थी। बागीचे की झारी में उन्हें किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। चारों तरफ गौर से देखने पर उन्हें बगल की एक झारी में सफेद झोला दिखाई दी। झोला को उठाने पर उसमें काले कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु दिखाई दिया। नवजात शिशु के शरीर पर चींटियां रेंग रही थी तथा मक्खियां भिनभिना रही थी।
दोनों महिलाएं बच्चे को गोद में उठा कर अपने घर लेकर आ गई। नवजात शिशु मिलने की खबर मिलते ही देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। रवीना खातून ने बताया कि वे इस बच्चे को अपने पास रख कर पालन पोषण करेंगी। उन्हें अल्लाह की करम से यह औलाद मिला है। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है। फिलहाल नवजात शिशु रवीना खातून के पास है तथा वह स्वस्थ्य बताया जाता है। मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना से लोग जन्म देकर उसे फेंकने वाले को कोस रहे हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…